बालों में हर सप्ताह जरूर ऑयलिंग करनी चाहिए ।

यदि आपके बाल बहुत ही पतले हो गए हैं रुखे,और बेजुबान हो गए हैं या डैंड्रफ, ड्राइनेस, बाल टूटने जैसी समस्या हो गए हैं तो उसके हिसाब से ऑयल चुनना चाहिए|

बचपन में हमारी दादी नानी तेल लगाकर बालों में अक्सर मालिश किया करती थी। दरअसल तेल बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

यह न सिर्फ तनाव दूर करता है बल्कि बालों को भी मजबूत और स्वस्थ रखता है।

तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है जिससे बाल लंबे घने मजबूत और स्वस्थ रहते हैं।

बाजार में कई तरह के हेयर ऑयल मौजूद हैं आपको अपने बालों के लिए अच्छे हेयर ऑयल खरीदना चाहिए

इसलिए कि आपके बाल डैमेज ना हो। आइए जानते हैं बालों के लिए कुछ बेस्ट हेयर ऑयल।

बाल बढ़ाने वाले तेल बालों के बिकास को बढ़ावा देते हैं और मालिश के कारण कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करते हैं |

इसके परिणामस्वरूप  रोम मजबूत होते हैं और बालों का गिरना कम  हो जाता है|

लंबे –घने और और मजबूत  बालों के लिए अच्छे हैं यह 5 तेल इसे जरूर ट्राय करे

Read More