Coffee Hair Mask In Hindi (03 Way) | बालों की जान है यह Coffee Hair Mask

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Coffee Hair Mask In Hindi

कॉफी हेयर मास्क एक अच्छा तरीका हैं जिससे आप अपनी बालों की देखभाल कर सकते हैं। कॉफी में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे बालों के काफी लाभदायक माने जाते हैं ।

कॉफी से बहुत प्रकार के हेयर मास्क बनाए जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कॉफी हेयर मास्क विभिन्न प्रकार से कैसे बनाते हैं

coffee hair mask- अक्सर कई लोगों की दिन की शुरुआत और दिन की समाप्ति कॉफी से ही होती है।

इसकी खुशबू लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। और लोग इसे पीना भी काफी पसंद करते हैं।

कॉफी में कैफ़ीन पाया जाता है जो हमारे रक्त परिसंचरण को उत्तेजित करता है जिससे बालों का विकास काफी तेजी हो होता है। कॉफी मे मैग्नीशियम, पोटेशियम एवं एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

झड़ते बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है ?

Table of Contents

कॉफी हेयर मास्क कैसे बनाएं ( Coffee Hair Mask Kaise Banaye)

कॉफी हेयर मास्क बनाने की बहुत सारी विधी है। कॉफी हेयर मास्क को बहुत तरीके से घर पर बना सकते हैं। तो चलिए कुछ तरीका हम इस आर्टिकल में बताते हैं।

आपको जो तरीका आसान लगे आप उसका उपयोग कर सकते हैं और अपने बालों को शाइनी, लंबे, घने बना सकते हैं। आप इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कॉफी और दही हेयर मास्क (Curd And Coffee Hair Mask In Hindi)

coffee and dahi hair mask दही में मौजूद पोषक तत्व हमारे बालों के लिए काफी लाभदायक होते हैं।

दही बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है और हमें डैंड्रफ से भी निजात दिलाता है।

10 Best Fruits For Hair Growth

Curd And Coffee Hair Mask kaise banaye

एक बड़े चम्मच कॉफी, दो चम्मच दही, एक साफ सुथरा Boul में ले। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं। अपने बालों को अच्छे से सीधा करे।

Curd and coffee hair mask kaise use kare

इस हेयर मास्क को अपने बालों के स्कैल्प यानी जड़ में अच्छे से लगाए। 5 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें। और 30 मिनट के लिए छोड़ दे उसके बाद अपनी पसंदीदा शैंपू से वॉश कर दे।

Top 100+ Haircuts For Women’s 2024 | 100+Hairstyle For Women

Curd And Coffee Hair Mask Benefits In Hindi (दही और कॉफी हेयर मास्क के फायदे)

coffee hair mask benifits
coffee hair mask benifits
  • Moisturizing– दही में प्रोटीन और फैट बहुत ही अच्छी मात्रा में होता है| यह रूखे बालों को मॉइश्चराइज करता है और उन्हें मुलायम और स्मूथ बनाता है|
  • Strengthening– दही में उपस्थित प्रोटीन आसानी से hair shaft, के अंदर चला जाता है जिससे बाल मजबूत बनते हैं|
  • Conditioning – दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो प्राकृतिक रूप से कंडीशनर का काम करता है और बालों को सिल्की बनाता है|
  • Scalp Health – दही में उपलब्ध लैक्टिक एसिड हमारे स्कैल्प हेल्थ को भी अच्छा करता है|
  • Curd And Coffee Hair Mask – मौजूद कॉफ़ी में कैसे होता है जो हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है|
  • Shine- यह प्राकृतिक रूप से बालों में चमक को बढ़ाता है |

Balo Me Haldi Lagane Ke Fayde

कॉफी और नारियल तेल हेयर मस्क (Coffee and Coconut Oil Hair Mask in Hindi)

coffee coconut hair mask
coffee coconut hair mask

coffee coconut oil hair mask नारियल तेल बालों के लिए वास्तव में फायदेमंद है। इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

जैसे विटामिन, विटामिन ई ,और कई सारे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। जो बालों को काला, घना, लंबा तो बनाते ही है, और बालों के स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने में मदद करताहै।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बनाने की विधि

दो बड़े चम्मच नारियल के तेल में एक चम्मच कॉफी पाउडर को अच्छे से मिलाएं है।

इसे मिक्स करने के बाद अपने बालों के स्कैल्प में 10 मिनट हल्के हाथों से मालिश करें।

उसके बाद 30 मिनट के लिए लगा रहने दे उसके बाद अपने पसंदीदा शैंपू से वॉश करें। इस हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

Balo Ka Jharna Kaise Roke?

कॉफी, हनी और जैतून तेल हेयर मास्क (Coffee, Honey and Olive Oil Hair Mask in Hindi)

coffee olive oil hair mask
coffee olive oil hair mask

coffee honey olive oil hair mask हनी में एंटीऑक्सीडेंट के साथ साथ मिनरल्स अमीनो एसिड पाए जाते जो बालों को मॉइश्चराइज रखता है और डीप कंडीशन करता है। जैतून के तेल में भी एंटी एक्सीडेंट विटामिन विटामिन ई आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे बालोंके लिए।

बनाने की विधि एक बॉल में एक चम्मच कॉफी दो चम्मच हनी तीन चम्मच जैतून के तेल ले अपने बालों के हिसाब से क्वांटिटी घाट एवं बढ़ा सकते हैं अच्छे से मिक्स कर ले फिर अपने बाल और बालों के स्कैल्प में 10 मिनट तक अच्छे से मसाज करें। फिर 20 मिनट लगे रहने दे उसके अपने पसंदीदा शैंपू से धो लें

how to use coffee hair mask in Hindi (कॉफ़ी हेयर मास्क का उपयोग कैसे करें)

  • सबसे पहले काफी हेयर मास्क को तैयार कर ले
  • अपने बालों को अच्छे से धोकर सुखा लें
  • इस कॉफी हेयर मास्क को बालों के जड़ से लेकर Tip तक लगा ले
  • ध्यान रखें की कोई भी बाल बच न जाए
  • अपने स्कैल्प को थोड़ी देर के लिए मसाज करें
  • मसाज करने के बाद बालों को 20 से 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें।
  • बालों को हल्का गर्म पानी से धुले आप चाहे तो माइल्ड कंडीशनर का use कर सकते हैं।
  • अपने बालों को सुखा ले
  • अब आपके बाल आपकी खूबसूरती मैं चार चांद लगाने को तैयार है।

Kya Pyaj Ke Ras Lagane Se Bal Aate Hain?(Reality Check)

coffee hair mask benefits In Hindi (कॉफी हेयर मास्क के फायदे)

coffee hair mask benefits
coffee hair mask benefits
  • नेचुरल हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है
  • कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्कैल्प को स्वस्थ बनाते हैं।
  • बालों को स्वस्थ बनाता है
  • बालों में नेचुरल चमक देता है

किस विटामिन की कमी से हेयर फॉल होता है?

क्या कॉफ़ी मास्क बालों के लिए अच्छा है? Is coffee mask good for hair in Hindi?

Coffee Hair mask के उपयोग से बहुत सारे लोगों को फायदा पहुंचता है परंतु यह सभी के लिए सूटेबल नहीं हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे लगाने से कुछ लोगों में डिस्क्राइब द बालों का ड्राई होना देखा गया है। इससे आने वाली स्मेल भी कई लोगों को अच्छी नहीं लगते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

Coffee में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें पाए जाने वाला कॉफिन और एंटीऑक्सीडेंट बालों के लिए काफी लाभदायक होते हैं।

इसी कारण Coffee से अनेकों तरह के हेयर मास्क बनाए जाते हैं। मैं उनमें से कुछ तरीकों की चर्चा इस लेख में की हूं। आपको जो तरीका बेहतर लगे उसका उपयोग करें।

जहां काफी हेयर मास्क के बहुत सारे लाभ हैं तो वहीं कुछ नुकसान भी हैं। आप नुकसानों की अनदेखा न करें।

हम लोग भारत के अधिकतर लोगों को स्वस्थ बनाने के मिशन पर हैं। यदि आप भी इस मिशन का हिस्सा बनना चाहते हैं और अपने तथा देश के लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के मिशन में सहयोग करना चाहते हैं, तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य ज्वॉइन करें।

हम लोग इस ग्रुप में स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न समस्याओं की चर्चा करेंगे और उनके प्राकृतिक निदान की बात करेंगे।

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

कॉफी हेयर मास्क कैसे बनाएं?

कॉफी हेयर मास्क बनाने के कई तरीके हैं मैंने कुछ तरीकों का चर्चा इस लेख में किया हूं आप इन्हें अवश्य पढ़ें।

कॉफी हेयर मास्क के क्या फायदे हैं?

कॉफी हेयर मास्क बालों को मजबूत स्कैल्प को स्वस्थ, और बालों में नेचुरल चमक देता है।

क्या कॉफ़ी मास्क बालों के लिए अच्छा है?

Coffee Hair mask के उपयोग से बहुत सारे लोगों को फायदा पहुंचता है परंतु यह सभी के लिए सूटेबल नहीं हो सकता है।

कॉफ़ी हेयर मास्क का उपयोग कैसे करें?

सबसे पहले काफी हेयर मास्क को तैयार कर ले
अपने बालों को अच्छे से धोकर सुखा लें
इस कॉफी हेयर मास्क को बालों के जड़ से लेकर Tip तक लगा ले
ध्यान रखें की कोई भी बाल बच न जाए
अपने स्कैल्प को थोड़ी देर के लिए मसाज करें
मसाज करने के बाद बालों को 20 से 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें।

Curd And Coffee Hair Mask kaise banaye?

एक बड़े चम्मच कॉफी, दो चम्मच दही, एक साफ सुथरा Boul में ले। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं। अपने बालों को अच्छे से सीधा करे।

Curd and coffee hair mask kaise use kare

इस हेयर मास्क को अपने बालों के स्कैल्प यानी जड़ में अच्छे से लगाए। 5 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें। और 30 मिनट के लिए छोड़ दे उसके बाद अपनी पसंदीदा शैंपू से वॉश कर दे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top